CTET Exam Prepration Tips 2024 In Hindi: एक बार में क्रैक कर पाएंगे सीटेट, आजमाएं ये टिप्स @ctet.nic.in

CTET Exam Prepration Tips 2024 In Hindi: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2024 को सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा किया जाएगा। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। अगर हम भी सीटेट परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं और जानना चाहते हैं “सीटेट एग्जाम 2024 कैसे क्रैक करें” तो यहां साझा की गई “CTET Exam Prepration Tips 2024 In Hindi” अर्थात सीटेट परीक्षा की तैयारी करने की युक्तियां और रणनीतियां आपकी तैयारी में काफी मददगार साबित होगी।

जो उम्मीदवार सरकारी और गैर सरकारी केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक बनना चाहते हैं। उन्हें केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करना होगा। तभी वह शिक्षक भर्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे। 21 जनवरी 24 को प्रत्येक राज्यों में आयोजित होगी सीटीईटी परीक्षा।

सीटेट परीक्षा पास करने के लिए सर्वप्रथम अभ्यर्थियों को एग्जाम पैटर्न और सिलेबस पर विशेष ध्यान देना चाहिए। सीटेट एग्जाम पैटर्न अभ्यर्थियों को परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के प्रकार व सभी विषयों से पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या से अवगत कराता है। सीटेट परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक विषयों का अध्ययन गहनता से करना होगा। आइए इस लेख के माध्यम से “CTET Exam Prepration Tips 2024 In Hindi” पर एक नजर डालें।

CTET Exam Prepration Tips 2024 In Hindi: Overview

Exam Conducting BodyCentral Board of Secondary Education
Exam LevelNational Level
Name of the ExamCTET 2024 January
Language of PaperEnglish and Hindi
Duration150 minutes
CTET Exam 2024 date21 January 2024
CTET Exam Prepration Tips 2024 In HindiGiven Below
Official Websitewww.ctet.nic.in 
CTET Exam Prepration Tips 2024
CTET Exam Prepration Tips 2024

CTET Exam Prepration Tips 2024 In Hindi | ctet ki taiyari kaise kare in hindi

CTET Exam Prepration Tips 2024 In Hindi: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के अंतर्गत दो पेपर कराए जाते हैं प्रत्येक पेपर डेढ़ सौ अंकों का होता है। प्रश्न को हल करने के लिए विद्यार्थियों को ढाई घंटे का पर्याप्त समय दिया जाता है। उम्मीदवार जो आगामी सीटीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उन्हें परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान देना चाहिए।

  • 1. परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले एग्जाम पैटर्न और सिलेबस में ध्यान पूर्वक समझ ले।
  • 2. पेपर बनवा पेपर 2 के सिलेबस के अनुसार किताबें इकट्ठा करें।
  • 3. प्रत्येक दिन को हर विषय के अध्ययन के लिए समय सारणी में बांटे।
  • 4. सुबह पढ़ाई शुरू करते समय सर्वप्रथम रिवीजन करें, फिर पूरे दिन सभी विषय पढ़ें और शाम को सोने से पहले भी रिवीजन अवश्य करें।
  • 5. जो विषय आपका कमजोर है उसे अतिरिक्त समय दें।
  • 6. जिस विषय से अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं उन पर विशेष ध्यान दें।
  • 7. आपकी तैयारी एक लेवल पर पहुंच जाने पर प्रतिदिन हर विषयों का मॉक टेस्ट दें।
  • 8. प्रश्नों को हल करते समय समय पर विशेष ध्यान दें।
  • 9. उपलब्ध ढाई घंटे के समय मिलना केवल पूरा पेपर हल करें बल्कि उसे पुनः चेक भी करें।
  • 10. अपनी सेहत का ख्याल रखें और रात में अच्छी नींद लें।

पहले प्रयास में सीटेट परीक्षा कैसे क्लीयर करें 2024? | CTET Exam 2024 Kaise Clear Kare?

पहले प्रयास में सीटेट परीक्षा कैसे क्लीयर करें 2024?:- पहले प्रयास में सीटेट परीक्षा क्लियर करना आजकल बेहद ही आसान हो गया है। क्योंकि उम्मीदवारों को सिलेबस और एग्जाम पैटर्न समझकर कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान देना होता है जिसके बाद वह पहले ही प्रयास में सीटीईटी (ctet) परीक्षा क्लियर कर लेते हैं। पहले प्रयास में सीटेट परीक्षा क्लियर करने के लिए उम्मीदवारों को:-

(i) समय सारणी के अनुसार तैयारी करनी चाहिए, (ii) प्रत्येक विषयों का अध्ययन तक दिन करना चाहिए, (iii) अपने कमजोर विषयों या परीक्षा में जिस विषय से ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं उसपर विशेष ध्यान देना चाहिए, (iv) सीटेट परीक्षा की तैयारी के लिए विश्वसनीय पब्लिकेशन की पुस्तकों से ही अध्ययन करें, (v) तैयारी के साथ-साथ मॉक टेस्ट दें और गत वर्षो के प्रश्न पत्र को अवश्य हल करें, और (vi) मॉक टेस्ट देते समय टाइम मैनेजमेंट का ध्यान दें।

CTET की तैयारी के लिए सबसे अच्छी किताबें कौन सी हैं?

क्रिकेट परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के मन में अक्सर यह सवाल रहता है कि सीटेट की तैयारी के लिए सबसे अच्छी किताबें कौन सी हैं, तो उनके इस भ्रम को दूर करते हुए निम्न तालिका के माध्यम से प्रत्येक विषयों की उत्तम किताबों का विवरण प्रदान किया गया है।

पुस्तक का नामप्रकाशक
सीटीईटी और टीईटी के लिए बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (पेपर I और II)अरिहंत प्रकाशन
सीटीईटी और टीईटी भाषा हिंदी पेपर I और IIअरिहंत प्रकाशन
सीटीईटी और टीईटी अंग्रेजी भाषा और शिक्षाशास्त्र (पेपर I और II)अरिहंत प्रकाशन
कक्षा VI-VIII के लिए सक्सेस मास्टर CTET (सामाजिक विज्ञान/अध्ययन) पेपर 2अरिहंत प्रकाशन
CTET (भाषा I) के लिए एक संपूर्ण संसाधन: अंग्रेजी और शिक्षाशास्त्रगीता साहनी (लेखिका), पियर्सन प्रकाशन
सीटीईटी और टीईटी, कक्षा IV के लिए पर्यावरण अध्ययन (ईवीएस) परीक्षा गोलपोस्टविली प्रकाशन
Ctet new exam pattern and syllabus january 2024Click Here
Join Telegram GroupClick Here
Join Whatsapp GroupClick Here
CTET Exam Prepration Tips 2024

CTET Exam Prepration Tips 2024 In Hindi: FAQs,

मैं सीटीईटी परीक्षा की तैयारी कैसे शुरू कर सकता हूं?

आप सीटेट परीक्षा की तैयारी परीक्षा के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को समझकर लेख मैं साझा किए गए महत्वपूर्ण चरणों का अध्ययन कर शुरू कर सकते हैं।

सीटीईटी एक्जाम कैसे क्रैक करें 2024?

सीटेट एग्जाम क्रैक करने के लिए निम्न बिंदुओं पर नजर डालें:-
(i) समय सारणी के अनुसार तैयारी करनी चाहिए, ताकि सीटीईटी एक्जाम 2024 क्रैक करें।
(ii) प्रत्येक विषयों का अध्ययन तक दिन करना चाहिए।
(iii) अपने कमजोर विषयों या परीक्षा में जिस विषय से ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं उसपर विशेष ध्यान देना चाहिए।
(iv) सीटेट परीक्षा की तैयारी के लिए विश्वसनीय पब्लिकेशन की पुस्तकों से ही अध्ययन करें, ताकि सीटेट एग्जाम क्रैक कर सकें।
(v) तैयारी के साथ-साथ मॉक टेस्ट दें और गत वर्षो के प्रश्न पत्र को अवश्य हल करें।
(vi) मॉक टेस्ट देते समय टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान दे कर सीटीईटी एक्जाम क्रैक करें 2024.

Leave a Comment

Up Board Scholarship Kab Aayega: आने लगा खाते में स्कॉलरशिप का पैसा Cbse Open Book Exam News 2024: विद्यार्थी किताब खोलकर देंगे परीक्षा Bihar board 12th result 2024 publish: चेक करें अपना रिजल्ट Bihar Board Inter Answer Key 2024 Out: यहां से करें डाउनलोड Cbse Board 10th Social Science Sample Paper 2024: पीडीएफ डाउनलोड