JEE Mains Application Form 2024 Apply Online (Session 1 & 2): परीक्षा तिथि घोषित, देखें Registration Date, Exam Pattern, Eligibility & Fees @jeemain.nta.nic.in [December 2023]

JEE Mains Application Form 2024 Apply Online (Session 1 & 2): राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा जेईई मेंस Session 1 & 2 की परीक्षा तिथियां की घोषणा कर दी गई है। NTA ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा की सूचना जारी कर चुका है। जेईई मेंस परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन डेट और एप्लीकेशन फॉर्म का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी जो यह सर्च कर रहे हैं “jee mains application 2024 form kab bhare jaenge?” या “jee mains registration 2024 kab hoga?, तो अब आप इस लेख के माध्यम से आवेदन करने की तिथि परीक्षा तिथि रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस और पात्रता मानदंड जैसी समस्त जानकारी विस्तृत रूप से प्राप्त करेंगे।

इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश करने के लिए उम्मीदवारों को जेईई मेंस परीक्षा पास करनी होती है। जो उम्मीदवार परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं उन्हें B.Arch or B.Planning or BE/BTech में IIT, NIT और CFTI जैसे टॉप कॉलेज में पढ़ाई करने का ऑप्शन प्रदान किया जाता है। जेईई मेंस की परीक्षा दो सेशन में आयोजित की जाएगी।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक सूचना के अनुसार परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी जो कुछ इस प्रकार हैं:- अंग्रेजी, हिंदी, मलयालम, मराठी, असमिया, बंगाली , गुजराती, कन्नड़, ओडिया, तमिल, तेलुगु उर्दू और पंजाबी। आईए इस लेख में जानते हैं कब से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन और बिना किसी गलती के एक बार में सफलतापूर्वक आवेदन कैसे करें।

JEE Mains Application Form 2024 In Hindi

JEE Mains Application Form 2024 In Hindi: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। जेईई मेंस सत्र 1 की परीक्षा का आयोजन 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 के बीच किया जाएगा। और सत्र 2 की परीक्षा NTA द्वारा 1 अप्रैल 2024 से 15 अप्रैल 2024 के बीच आयोजित की जाएगी।

उम्मीदवार जो किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या उसके समकक्ष परीक्षा में पास हुए हैं वही जेईई मेंस के का एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। जेईई मेंस पंजीकरण कैसे करें और आवेदन पत्र करने के लिए आवश्यक दस्तावेज का विवरण नीचे देख सकते हैं। एक बार पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपको आवेदन करने के लिए अपने लोगों क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।

JEE Mains Application Form 2024: Overview

JEE Mains Exam Conducted ByNational Testing Agency (NTA)
JEE Main 2024 Exam ModeComputed Based Test (CBT)
[Note:-Pen and paper based for Drawing section in B.Arch]
JEE Main Exam Duration3 hours [3.5 hours for B.Arch and B. Planning]
JEE Main Exam Frequency2 times in a year [January and April]
PaperB.E/B.Tech, B. Planning And B. Arch
Marking Scheme4 marks for each correct answer, -1 for each incorrect answer &
0 for Unanswered questions
Total Questions AskedB.E/B.Tech: 90, B.Arch: 82, B. Planning: 105
Total Questions to be AnsweredB.E/B.Tech: 75, B.Arch: 77, B. Planning: 100
Total MarksB.E/B.Tech: 300, B.Arch: 400, B. Planning: 400
JEE Mains Application Form 2024 Apply OnlineStarted
jee mains application 2024 form kab bhare jaenge?1 November 2023 to 30 November 2023
Official Websitehttps://jeemain.nta.nic.in/
JEE Mains Application Form 2024
JEE Mains Application Form 2024
JEE Mains Application Form 2024

jee mains application 2024 form kab bhare jaenge?

jee mains application form kab bhare jaenge: जैसा कि आपको पता है जेईई मेंस की परीक्षा दो सेशन में आयोजित की जाती है। आपको बता दें कि दोनों सत्रों के लिए जेईई मेंस के आवेदन फार्म आधिकारिक वेबसाइट पर अलग-अलग जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार जो पहले सत्र की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर भुगतान करते हैं वह सत्र 2 में शामिल होने के लिए पुनः रजिस्ट्रेशन नहीं करना होता। बल्कि अपने आवेदन फार्म में परीक्षा केंद्रों का चयन कर सकते हैं और अपने अनुसार अन्य विवरण में भी बदलाव कर सकते हैं।

यदि आपकी जेईई मेंस परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक हैं और आपके मन में यह सवाल है कि “जेईई मेंस 2024 का फॉर्म कब भरा जाएगा 2024” या “जेईई मेंस रजिस्ट्रेशन 2024 कब शुरू होगा” तो आपको बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा 1 नवंबर 2023 से जी मेंस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं एवं रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2023 रात्रि 9:00 बजे निर्धारित की गई है। अतः आधिकारिक वेबसाइट से सटीक जानकारी के साथ उपलब्ध लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए हमारे द्वारा नीचे उपलब्ध कराई गई डायरेक्ट लिंक का भी प्रयोग कर सकते हैं।

हालांकि पंजीकरण तिथि को लेकर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई। अभ्यार्थियों को यह सलाह दी जाती है आधिकारिक रूप से रजिस्ट्रेशन तिथि घोषित होने का इंतजार करें और रजिस्ट्रेशन करने से पूर्व इस आर्टिकल में उपलब्ध सभी तथ्यों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें।

JEE Mains Registration 2024: Important dates

JEE Mains Application Form 2024 EventsTentative Dates for JEE Mains 2024
Session 1Session 2
Starting of JEE Main 2024 Registration1 November 20232nd week of February 2024
Last Day of Registration30 November 2023Last week of February 2024
Last date of Fee submissionupdated SoonLast week of February 2024
Correction of Application Formupdated Soon1st week of March 2024
Admit card Release Dateupdated SoonLast week of March 2024
JEE Main 2024 Exam Date24th January 2024 to 1st February 20241st April 2024 to 15th April 2024
JEE Mains 2024 Answer keyupdated SoonLast week of April 2024
JEE Mains 2024 Resultupdated Soonupdated Soon
JEE Mains 2024 Counselling Dateupdated Soon
JEE Mains Application Form 2024

JEE Mains Registration 2024 Eligibility Criteria

जेईई मेंस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करने से पूर्व अपने पात्रता मानदंड की जांच अवश्य करनी चाहिए। जेईई मेंस आवेदन के लिए पात्रता मानदंड कुछ इस प्रकार हैं :-

  • जेईई मेंस परीक्षा 2024 में शामिल होने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।
  • वर्ष 2022 और 2023 में 12वीं की परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार या जो वर्ष 2024 में कक्षा 12वीं की परीक्षा देने वाले हैं, जेईई मेंस 2024 के लिए आवेदन करने के योग्य हैं।
  • उम्मीदवार जो वर्ष 2022 के पहले कक्षा 12वीं की परीक्षा पास किए हैं वह जेईई मेंस 2024 के पात्र नहीं है।
  • उम्मीदवार कक्षा 12वीं में गणित और भौतिकी के साथ-साथ जैव प्रौद्योगिकी/ रसायन विज्ञान/ तकनीकी व्यवसायिक विषय से पास होना चाहिए।
  • जेईई मेंस के लिए न्यूनतम योग्यता अंक निर्धारित नहीं किए गए हैं परंतु आईआईटी और एनआईटी में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं में न्यूनतम 75% अंक होने चाहिए।

JEE Main 2024 Application Fees:-

JEE Main 2024 application fee For Indian Exam Centres:-

CoursesGeneral/OBC/EWSSC/ST/PWD/Transgender
B.Arch or B.Planning or BE/BTechFor Boys-₹1000
For Girls- ₹800
For All-₹500
BE./BTech, BArch & BPlanning or
BArch & BPlanning or
BE./BTech & BArch or
BE./BTech & BPlanning
For Boys- ₹2000
For Girls-₹1600
For All-₹1000

JEE Main 2024 Registration fee For Abroad Exam Centres:-

CoursesGeneral/OBC/EWSSC/ST/PWD/Transgender
B.Arch or B.Planning or BE/BTechFor Boys- ₹3000
For Girls- ₹1500
For All – ₹1500
BE./BTech, BArch & BPlanning or
BArch & BPlanning or
BE./BTech & BArch or
BE./BTech & BPlanning
For Boys- ₹6000
For Girls- ₹3000
For All- ₹3000

How To Apply For JEE Mains 2024 Online?

जेईई मेंस 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने हेतु नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले जेईई मेंस की आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाएं।
  • हम मुख्य पृष्ठ पर उपलब्धJEE Mains Application Form 2024 Session 1/2″ लिंक पर क्लिक करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई आवश्यक जानकारी सावधानीपूर्वक दर्ज करें।
  • अभी स्कैन किए गए दस्तावेजों की छवियां को एक-एक करके अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान डेविड/ क्रेडिट कार्ड या ई चालान के माध्यम से करें।
  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके अपना आवेदन संपन्न करें।
  • इस प्रकार आप जेईई मेंस 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

JEE Mains Application Form 2024: Links

JEE Mains Application Form 2024 Apply OnlineClick Here
JEE Mains Registration 2024 Direct LinkClick Here
JEE Mains Registration Notice 2024 Pdf DownloadClick Here
Official WebsiteClick Here
JEE Mains Application Form 2024

JEE Mains Application Form 2024: FAQs,

जेईई मेंस 2024 के फॉर्म कब भरे जाएंगे?

जेईई मेंस 2024 के लिए सत्र एक का एप्लीकेशन फॉर्म 1 नवंबर 2023 से 30 नवंबर 2023 रात्रि 9:00 बजे तक भरा जाएगा।

जेईई मेंस रजिस्ट्रेशन 2024 कब शुरू होगा

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा 1 नवंबर 2023 से जी मेंस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं एवं रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2023 रात्रि 9:00 बजे निर्धारित की गई है।

Leave a Comment

Up Board Scholarship Kab Aayega: आने लगा खाते में स्कॉलरशिप का पैसा Cbse Open Book Exam News 2024: विद्यार्थी किताब खोलकर देंगे परीक्षा Bihar board 12th result 2024 publish: चेक करें अपना रिजल्ट Bihar Board Inter Answer Key 2024 Out: यहां से करें डाउनलोड Cbse Board 10th Social Science Sample Paper 2024: पीडीएफ डाउनलोड