Mp Board Exam 2024 Kab Hoga: Download Time Table Pdf, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा

Mp Board Exam 2024 Kab Hoga: माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश के अंतर्गत परीक्षा की तैयारी करनेवाले कक्षा दसवीं एवं 12वीं के विद्यार्थी यो की आगामी परीक्षा का टाइम टेबल हुआ जारी। यदि अभी एमपी बोर्ड के अंतर्गत कक्षा 10वीं या 12वीं की आगामी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो अब आप अपना टाइम टेबल का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। एमपी बोर्ड टाइम टेबल के अनुसार बोर्ड परीक्षा फरवरी 2024 में आयोजित की जाएगी इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि टाइम टेबल डाउनलोड करने में आपको किसी भी प्रकार की समस्या ना आए और बोर्ड द्वारा जारी की गई लेटेस्ट अपडेट प्राप्त कर सकें।

हाई स्कूल पर हायर सेकेंडरी के विद्यार्थी परीक्षा में उपलब्ध करने के लिए टाइम टेबल की जानकारी होना अभी आवश्यक है। टाइम टेबल जारी होने से विद्यार्थी परीक्षा की रणनीति बनाकर समय से पहले सिलेबस खत्म कर रिवीजन करते हैं। जो टॉपर बनने का एकमात्र फार्मूला बताया गया है।

आपको बता दे कि नवंबर 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव और अप्रैल- मई 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के कारण इस वर्ष टाइम टेबल समय से पहले जारी किया गया है और परीक्षाएं भी समय से पहले आयोजित की गई हैं। आइये इस लेख में दी गई लिंक की मदद से कक्षा दसवीं बारहवीं का टाइम टेबल पीडीएफ डाउनलोड करते हैं।

Mp Board Exam 2024 Kab Hoga: Overview

लेख का नामMp Board Exam 2024 Kab Hoga &
Mp Board Time Table 2024 Pdf Download
बोर्डमाध्यमिक शिक्षा मंडल,मध्य प्रदेश {MPBSE}
कक्षा10वीं, 12वीं
वर्ष2023-24
परीक्षाएमपी बोर्ड परीक्षा 2024
Mp Board Exam 2024 Kab Hoga5 फरवरी 2024 से 5 मार्च 2024
Mp Board Time Table 2024 Release date31/07/2023
Mp Board Exam 2024 Kab Hoga
Mp Board Exam 2024 Kab Hoga

Mp Board Exam 2024 Kab Hoga

Mp Board Exam 2024 Kab Hoga: जैसा कि आपको पता है चुनाव के चलते विद्यालय में पोलिंग बूथ बनाए जाते हैं जिसके कारण इस वक्त बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम 31/07/2023 को ही जारी किया गया है। एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं में 12वीं की समय सारणी के अनुसार, परीक्षा का समय प्रातः 9 से 12 निर्धारित किया गया है। एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं की परीक्षा 5 फरवरी से 28 फरवरी 2024 तक होगी। तथा कक्षा 12वीं की परीक्षा का आयोजन 6 फरवरी से 5 मार्च 2024 तक किया गया है। इस अनुसार बहुत कक्षा 10 के 12वीं की परीक्षा 5 फरवरी से शुरू होगी एवं 5 मार्च को पूर्णता समाप्त हो जाएगी।

Mp board time table 2024 download in hindi pdf

Mp board time table 2024 download in hindi pdf: माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर टाइम टेबल जारी किया है। यदि आप भी अपनी कक्षा का टाइम टेबल डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे टाइम टेबल वीडियो डाउनलोड करने का तरीका बताया गया है साथ तालिका में पीडीएफ डाउनलोड करने के डायरेक्ट लिंक दी गई है।

समय सारणी के अनुसार कक्षा दसवीं की परीक्षा 5 फरवरी 2024 दिन सोमवार को हिंदी विषय से शुरू होगी तथा कक्षा 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी दिन मंगलवार को हिंदी विषय से शुरू की जाएगी। एमपी बोर्ड की गाइडलाइंस के अनुसार विद्यार्थियों को अपने एडमिट कार्ड एवं आईडी प्रूफ के साथ परीक्षा केंद्र पर समय से आधे घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य है। तथा अपने साथ कोई आपत्तिजनक सामग्री एवं नकल लेकर न जाए।

Mp board 10th time table 2024 Pdf Download

क्र.दिनांकदिनविषय
1.05-02-2024सोमवारहिंदी
2.07-02-2024बुधवारउर्दू
3.09-02-2024शुक्रवारसंस्कृत
4.13-02-2024मंगलवारगणित
5.15-02-2024गुरुवारमराठी, गुजराती, पंजाबी सिन्धी, 2- मूक बधिर तथा दृष्टिहीन छात्रों के लिये पेंटिंग, गायन वादन, तबला पखावज कम्प्यूटर
6.19-02-2024सोमवारअंग्रेजी
7.22-02-2024गुरुवारविज्ञान
8.26-02-2024सोमवारसामाजिक विज्ञान
9.28-02-2024बुधवार(नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क) के समस्त विषय एवं आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स
Mp Board Exam 2024 Kab Hoga

Mp board 12th time table 2024 Pdf Download

क्र.दिनांकदिनविषय
1.06-02-2024मंगलवारहिंदी
2.08-02-2024गुरुवारअंग्रेजी
3.10-02-2024शनिवारड्राइंग एंड डिजाइन
4.12-02-2024सोमवार1- फिजिक्स
2- अर्थशास्त्र
3- एनिमल हसबैण्ट्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिग एण्ड फिसरीज
4- विज्ञान के तत्व
5- भारतीय कला का इतिहास
5.13-02-2024मंगलवारमनोविज्ञान
6.15-02-2024गुरुवार1- बायोटेक्नोलॉजी
2- गायन वादन
3- बला पखावज
7.16-02-2024शुक्रवारबायोलॉजी
8.17-02-2024शनिवारइन्फॉरमेटिक ट्रेक्टिसेस
9.20-02-2024मंगलवारसंस्कृत
10.21-02-2024बुधवार1- केमिस्ट्री
2- इतिहास
3- व्यवसाय अध्ययन
4- एली आफ साइंस एंड मैथेमेटिक्स यूजफुल फार एग्रीकल्चर
5- ड्राइंग एण्ड पेटिंग
6- गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान
11.23-02-2024शुक्रवारसमाजशास्त्र
12.27-02-2024मंगलवारमैथमेटिक्स
13.28-02-2024बुधवार1- नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फेमवर्क के समस्त विषय
2- शारीरिक शिक्षा
14.29-02-2024गुरुवारराजनीति शास्त्र
15.2-03-2023शनिवार1- भूगोल
2- क्रॉप प्रोडेक्शन एण्ड हर्टिकल्चर
3- स्टिल लाईफ एण्ड डिजाइन
4- शरीर रचना किया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य
16.4-03-2024सोमवार1- कृषि
2- होम साइंस (कला समूह)
3- बुताकीपिंग एड एकाउटेन्सी
17.5-03-2024मंगलवारउर्दू , मराठी
Mp Board Exam 2024 Kab Hoga

Mp board time table 2024 kaise download kare

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं की वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल वेबसाइट https://mpbse.nic.in/ पर जाएं।
  • मुख्य पृष्ठ पर उपस्थित “important notices” पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पॉप अप आएगा।
  • जिसमे आपको एमपी बोर्ड टाइम टेबल पीडीएफ डाउनलोड करने की लिंक “मण्‍डल द्वारा संचालित वर्ष 2024 की परीक्षाओं के परीक्षा कार्यक्रम । (31.07.2023)” के रूप में मिलेगी।
  • जिस पर क्लिक करते ही आपके सामने एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं एवं 12वीं का टाइम टेबल पीडीएफ फॉर्म में आ जायेगा।
  • अब आप इसे डाउनलोड कर आगामी परीक्षाओं के लिए सुरक्षित रख ले।
  • इस प्रकार आप अपना “mp board 10th 12th time table pdf download” करें।

Mp board time table 2024 Pdf Download Links

Mp Board Centre List 2024 DownloadClick Here
Mp board 10th time table 2024 Pdf DownloadClick Here
Mp board 12th time table 2024 Pdf DownloadClick Here
Official WebsiteClick Here
Mp Board Exam 2024 Kab Hoga

Mp Board Exam 2024 Kab Hoga: FAQs,

एमपी बोर्ड एग्जाम 2024 कब होगा?

एमपी बोर्ड एग्जाम 5 फरवरी 2024 से 5 मार्च 2024 तक होगा.

एमपी बोर्ड टाइम टेबल 2024 कैसे डाउनलोड करें?

एमपी बोर्ड टाइम टेबल 2024 माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करें.

Leave a Comment

Up Board Scholarship Kab Aayega: आने लगा खाते में स्कॉलरशिप का पैसा Cbse Open Book Exam News 2024: विद्यार्थी किताब खोलकर देंगे परीक्षा Bihar board 12th result 2024 publish: चेक करें अपना रिजल्ट Bihar Board Inter Answer Key 2024 Out: यहां से करें डाउनलोड Cbse Board 10th Social Science Sample Paper 2024: पीडीएफ डाउनलोड