CTET New Syllabus 2024 In Hindi: आखिर क्या है सीटेट 2024 सिलेबस? यहां देखें संपूर्ण जानकारी @ctet.nic.in [December 2023]

CTET New Syllabus 2024 In Hindi: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आगामी वर्ष 2024 में आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के पेपर 1 व पेपर 2 दोनों सिलेबस और एग्जाम पैटर्न में किया बड़ा बदलाव। अभ्यर्थी जो केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा देना चाहते हैं उन्हें “CTET New Syllabus 2024 In Hindi” & “CTET New Syllabus And Exam Pattern 2024 In Hindi” अवश्य पता होना चाहिए। क्योंकि किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए सिलेबस आधारशिला होती है। यदि आप भी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो यहां साझा किए गए पेपर वन वा पेपर 2 दोनों के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें।

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष सीबीएसई द्वारा जुलाई एवं दिसंबर दो सत्रों में किया जाता है। सीटेट की परीक्षा पेपर 1 व पेपर 2 भागों में एक ही दिन कराई जाती है। जो उम्मीदवार केंद्रीय स्तर पर शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें सर्वप्रथम सीटेट की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है।

केंद्रीय शिक्षा पात्रता परीक्षा की पाठ्यक्रम में कक्षा 1 से आठवीं तक के सभी विषय शामिल होते हैं। पेपर वन के पाठ्यक्रम में 5 खंड एवं पेपर 2 की परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम में 4 खंड बनाए गए हैं। सीटेट पाठ्यक्रम 2024 की विस्तृत जानकारी से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण बातें ध्यान में रखनी है जो निम्नलिखित हैं :-

  • जो उम्मीदवार कक्षा 1 से 5 तक के अध्यापक बनना चाहते हैं उन्हें पेपर 1 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है।
  • जो उम्मीदवार कक्षा 6 से आठवीं तक के केंद्रीय स्तर पर अध्यापक बनना चाहते हैं उन्हें पेपर 2 परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहिए।
  • हालांकि उम्मीदवार पेपर वन और पेपर 2 दोनों परीक्षा के लिए एक साथ आवेदन कर सकते हैं।
  • पेपर 1 और पेपर 2 दोनों परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है इस अनुसार कल 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • सीटेट परीक्षा की खास बात यह है कि इसमें किसी भी गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन नहीं किया जाता।
  • किसी भी वर्ग की उम्मीदवारों को सीधी परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम 60% अंक लाना अनिवार्य होता है।

CTET New Syllabus 2024 In Hindi: Overview

Article NameCTET New Syllabus 2024 In Hindi
परीक्षा का नामकेंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट)
आयोजक निकायकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई)
परीक्षा का मोडOnline
सीटीईटी परीक्षा समय अवधि2 घंटे 30 मिनट
प्रश्नों का प्रकारबहुविकल्पीय प्रश्न
सीटीईटी अंकन योजना1 सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा
[गलत उत्तर होने पर अंक नहीं काटा जाएगा]
Official Websitehttps://ctet.nic.in/
CTET New Syllabus 2024 In Hindi
CTET New Syllabus 2024 In Hindi
CTET New Syllabus 2024 In Hindi

CTET New Syllabus 2024 In Hindi

CTET New Syllabus 2024 In Hindi: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने के लिए परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के अनुसार अपने कॉन्सेप्ट क्लीयर करने चाहिए। पिछले वर्षों के प्रैक्टिस सेट पर विशेष ध्यान दें जिससे आपको अनुमान लगेगा कि किस प्रकार के प्रश्न परीक्षा में सम्मिलित किए जाते हैं।

कक्षा 1 से पांचवी तक के अध्यापक बनने के लिए अभ्यर्थियों को पेपर वन की पाठ्यक्रम में बाल विकास और अध्ययन भाषा एक भाषा दो पर्यावरण अध्ययन व गणित पंच खंड शामिल हैं। पेपर 2 परीक्षा कक्षा छठवीं से आठवीं तक के अध्यापकों के लिए है जिसमें बाल विकास और शिक्षा शास्त्र भाषा एक भाषा दो गणित विज्ञान गणित या विज्ञान का शिक्षक बनने के लिए तथा सामाजिक विज्ञान सामाजिक विज्ञान के अध्यापक बनने के लिए।

CTET New Syllabus And Exam Pattern 2024 In Hindi: Paper 1

विषयमहत्वपूर्ण टॉपिक्सप्रश्न की संख्याअंक
बाल विकास और शिक्षाशास्त्रबाल विकास, समावेशी शिक्षा और विशेष जरूरतों वाले बच्चों को समझना
सीखना और शिक्षाशास्त्र
3030
पर्यावरण अध्ययनपरिवार और मित्र, भोजन, आश्रय, जल, यात्रा, शैक्षणिक मुद्दे इत्यादि3030
भाषा- 1 (अनिवार्य)भाषा की समझ, भाषा विकास का शिक्षण3030
भाषा- 2 (अनिवार्य)भाषा की समझ, भाषा विकास का शिक्षण3030
गणितसंख्या प्रणाली, ज्यामिति, आकृतियाँ, गणितीय संक्रियाएं (जोड़, घटाव, गुणा, भाग), और स्थानिक समझ, शैक्षणिक मुद्दे इत्यादि3030
कुल150150

CTET New Syllabus And Exam Pattern 2024 In Hindi: Paper 2

विषयमहत्वपूर्ण टॉपिक्सप्रश्न की संख्याअंक
बाल विकास और शिक्षाशास्त्रबाल विकास (प्राथमिक विद्यालय बाल), समावेशी शिक्षा और विशेष जरूरतों वाले बच्चों को समझना, सीखना और शिक्षाशास्त्र3030
गणितसंख्या प्रणाली, बीजगणित, ज्यामिति, शैक्षणिक मुद्दे3030
भाषा- 1 (अनिवार्य)भाषा की समझ, भाषा विकास का शिक्षण3030
भाषा- 2 (अनिवार्य)भाषा की समझ, भाषा विकास का शिक्षण3030
सामाजिक अध्ययनइतिहास, भूगोल, सामाजिक और राजनीतिक जीवन, शैक्षणिक मुद्दे6060
विज्ञानभोजन, सामग्री, सजीवों का संसार, , गतिशील चीज़े एवं संसार, प्राकृतिक संसाधन, शैक्षणिक मुद्दे3030
कुल150150

CTET New Syllabus 2024 In Hindi: Links

ctet exam prepration tips 2024 in hindiClick Here
Official CTET Confirmation Page 2024 Download link Click Here
Join Whatsapp ChannelClick Here
Join Telegram ChannelClick Here

Leave a Comment

Up Board Scholarship Kab Aayega: आने लगा खाते में स्कॉलरशिप का पैसा Cbse Open Book Exam News 2024: विद्यार्थी किताब खोलकर देंगे परीक्षा Bihar board 12th result 2024 publish: चेक करें अपना रिजल्ट Bihar Board Inter Answer Key 2024 Out: यहां से करें डाउनलोड Cbse Board 10th Social Science Sample Paper 2024: पीडीएफ डाउनलोड